, श्योपुर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त विवाह सहायता के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाह योजना के तहत तत्काल पंजीयन कराया गया। सुश्री मनीषा बैरवा निवासी जाटखेडा के अभिभावको द्वारा प्रस्तुत उक्त आवेदन पर से जनपद पंचायत श्योपुर में योजना के तहत 07 मार्च को होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन के लिए पंजीयन किया गया है। इसके साथ ही दिव्यांग सुश्री मनीषा बैरवा को दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ दिये जाने के निर्देश भी दिये गये। इसके साथ ही ग्राम बेचाई निवासी उदयवीर सिंह धाकड़ का नाम बीपीएल सूची में ऑनलाइन करने के निर्देश पंचायत सचिव को दूरभाष पर दिये गये। इस अवसर पर एसडीएम मनोज गढ़वाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित 08 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये गये। भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा श्रीमती सुगीला जंगम निवासी वार्ड 15 श्योपुर के अवेदन पर एसडीएम श्री गढ़वाल को भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। श्रीमती सुशीला जंगम ने बताया कि पति स्व. श्री नाघुलाल जंगम की मृत्यु हो चुकी है तथा उसके पुत्र रमाशंकर जंगम ने मकान पर कমলা कर लिया है तथा देखरेख भी नही की जाती है।
नहर में डूबने से हुई थी मौत, सहायता राशि स्वीकृत गांधी नगर श्योपुर निवासी श्रीमती रूपा बाई बंजारा द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उसके पुत्र स्व. श्री लखन बंजारा की मौत मोटरसाईकिल नहर में फिसल जाने से डूब जाने के कारण हो गई थी। आर्थिक सहायता के आवेदन पर अवगत कराया गया कि उक्क मामले में सहायता राशि स्वीकृत हो चुकी है तथा गीघ्र ही 4 लाख रूपये की सहायता राशि बैंक खाते में माध्यम से प्राप्त होगी।
फोती नामांतरण करने के निर्देश कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा श्रीमती भरोसी बाई के आवेदन पर तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल को फोती नामांतरण दर्ज करने के निर्देश दिये गये, महिला ने आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम दौलतपुरा में भूमि सर्वे क. 50/3 में उनकी 0.7940 हेक्टयर भूमि है. इस जमीन पर ग्राम के अन्य लोगों द्वारा कळता कर लिया गया है तथा फोली नामांतरण भी नहीं हुआ है। इसर पर वैद्य वारिस बाबूलाल जाटव के नाम फोती नामातंरण करने तथा जमीन पर कब्जा दिलाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
वंदे भारत न्यूज़ के लिए
श्योपुर
पत्रकार मांगीलाल बिसारिया की रिपोर्ट