
देवरिया, 25 फरवरी
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार गारंटी के साथ किसानों के कल्याण के लिए योजनाएं चला रही है, जिससे देश का किसान समृद्ध और खुशहाल हुआ है। श्री शाही अपने विधानसभा पथरदेवा के ग्राम सकतुआ खुर्द में आज भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ग्राम परिक्रमा यात्रा के तहत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार गारंटी के साथ किसानों के कल्याण के लिये दर्जनों योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद से ही प्रथम प्रयास किसानों को सशक्त करने का कार्य किया है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिये है, जिससे देश का किसान समृद्ध और खुशहाल हुआ है।