उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेश

*चोरी का ट्रैक्टर ट्रॉली सहित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गांव के ही लड़के ने चुराया था ट्रैक्टर व ट्राली

रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा

दिनांक:24/02/24

जिला:मैनपुरी

स्थान:बिछवा

 

*चोरी का आरोपी ट्रॉली समेत युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

 

 

*गांव के ही लड़के ने चुराया था नौकर व ट्राली *

 

फ़ोर्ट, बिछवा थाना क्षेत्र के गांव किन्हावर में घर के बाहर रखे गए अवशेष ट्राली को एक अज्ञात चोर ने 6 फरवरी की रात को अपहरण कर लिया था और मामले में अभियोग दर्ज किया गया था। पुलिस ने पूछताछ व ट्राली और चोरी करने वाले निवेशकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना के गांव किन्हवार निवासी स्वर्ण सिंह पुत्र श्री राम ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि 6 फरवरी को उनके सहयोगी गांव किन्हवार निवासी उदय प्रताप क्षेत्र के घर के सामने खड़ा था। 6 फरवरी की रात अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मोबाइल और कम्यूनिकेशन के जरिए पता किया तो गांव का ही एक लड़का पर शक हुआ, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के मुताबिक जीटी रोड तिसौली के जंगल से लेकर नोएडा तक उसके निशानदेही पर ट्राली भी बरामद कर ली है। अनुभव ने बताया कि उसने अपने शौक को पूरा करने के लिए अपने शौक को पूरा करने के लिए अपने शौक को 6 फरवरी की रात को चुरा लिया था। पैसेडल खरीदने के अलावा दूसरे शौक को पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत थी इसलिए उसने यह काम किया। उसने बताया कि वह पहली बार साक्षात्कार कर रही थी इसलिए उसे पता चला कि यह आसानी से रुक जाएगा और किसी को भी पता नहीं चलेगा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!