पीलीभीत। तहसील कलीनगर के ग्राम पंचायत दयालपुर के प्रधान पति का आरोप है की ग्राम दयालपुर में बन रहे कम्पोजिट विद्यालय को ग्राम प्रधान पति देखने पहुंचा तो स्कूल के हेड मास्टर ने प्रधान पति से विद्यालय की रंगाई पुताई कराने को कहा, तो प्रधान पति बोला की मैने पिछले वर्ष कराई थी तथा इस वर्ष आप सरकार द्वारा मिली ग्रांट से कराओ।
इतनी बात सुनते ही स्कूल के हेड मास्टर को गुस्सा आया और प्रधान पति को जाति सूचक गाली देने लगा और लात घूंसो से पीटा। शोर सुनकर आसपास काम कर रहे ग्रामीणों ने भागकर प्रधान पति को हेड मास्टर से बचाया।
प्रधान पति ने लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों को देकर हेड मास्टर पर कार्यवाही कराने की बात कही।