
सुहेला तहसीलदार व नायब तहसीलदार 20 फरवरी को अवकाश पर रहेंगे। संघ के प्रांत अध्यक्ष नीलमणि दुबे ने बताया कि कलेक्टर चंदन कुमार ने 7 दिन में दो तहसीलदारों का स्थानांतरण किया है। इस पर चर्चा करने के प्रयास को दरकिनार कर दिया है। इसके पूर्व भी सभी राजस्व अधिकारियों को बैठक से बाहर करने तथा जिले में चार अतिरिक्त तहसीलदार होने के बावजूद सिमगा में नायब तहसीलदार को प्रभारी तहसीलदार बनाने के संबंध में चर्चा करने के प्रयास को नकार दिया। कलेक्टर के इस प्रकार के उपेक्षा पूर्ण व्यवहार से तहसीलदार व नायब तहसीलदार 20 फरवरी को 1 दिन के अवकाश पर रहेंगे।