Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंदेशमहासमुंद

हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा परिणाम 95% से अधिक लाने पर जोर दें – कलेक्टर श्री मलिक

हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा परिणाम 95% से अधिक लाने पर जोर दें – कलेक्टर श्री मलिक

कक्षा पहली से 12वीं तक सभी स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाएं

महासमुंद 18 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की विशेष समीक्षा बैठक ली।
बैठक में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने जिला मिशन समन्वयक कमल नारायण चंद्राकर, सहायक संचालक,सतीश नायर एवं सभी विकासखंड के बीआरसी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम 90% और 95% से अधिक आना चाहिए। इसके लिए बच्चों और पालकों को मोटिवेट किया जाए। शिक्षक अतिरिक्त कक्षा लगाकर ब्लूप्रिंट के अनुसार प्रश्न बैंक से तैयारी कराए। उन्होंने कहा कि कक्षा पहली से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी पात्र बच्चों का जाति प्रमाण पत्र समय सीमा में बन जाए ऐसा प्रयास करें। ताकि बच्चों को उच्च कक्षा में जाति प्रमाण पत्र के कारण दिक्कत का सामना करना ना पड़े। सभी स्कूलों के सभी अध्यापन कक्ष में विद्युत, पंखा अनिवार्य लगे होने चाहिए। सभी स्कूलों में बालक, बालिका शौचालय पृथक पृथक होने चाहिए नहीं है तो शीघ्र मांग किया जाए। बच्चों के पेयजल के लिए रनिंग वाटर की व्यवस्था होनी चाहिए। जहां नहीं है सूची उपलब्ध कराया जाए। सभी शिक्षक समय में स्कूल आए और अध्यापन कार्य कराए। जहां-जहां अध्यापन कक्ष की आवश्यकता हो तो अतिरिक्त कक्ष की मांग किया जाए। जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उनका निरंतर मॉनिटरिंग किया जाए और शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया जाए। इस अवसर पर बीआरसीसी महासमुंद जागेश्वर सिन्हा, बागबाहरा केवल टंडन, पिथौरा गणेश राम कनहेर, बसना ललित देवता, सरायपाली सतीश स्वरूप पटेल उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!