
बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के द्वारा बुलाई गई भारत बंद का समर्थन करती है किसानों के द्वारा उठाई जा रही मांग जायज है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंबिकापुर में न्याय यात्रा के दौरान केंद्र में सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी कानून बनाने की गारंटी दी है। हितेंद्र ठाकुर ने कहा देश का अन्नदाता किसान और खेत मजदूर न्याय मांगने अब देश की राजधानी दिल्ली में नही आ सकता, क्या किस को दिल्ली की परिधि के 100 किलोमीटर में आने की अब आजादी नहीं रही है न्यू इंडिया में? देश का अन्नदाता प्रधानमंत्री और देश की सरकार से न्याय ना मांगे तो कहां जाए? देश में हर घंटे एक खेत मजदूर या किसान आत्महत्या का फंदा चमनको मजबूर है तो फिर किस इस वादे की गारंटी क्यों ना मांगे क्योंकि आजकल सरकार हर बात की गारंटी दे रही है। 18 जुलाई 2022 को मोदी सरकार ने किया था केमिस्ट्री की गारंटी के कानून का रास्ता प्रशस्त करने का और कर्ज से राहत दिलवाने का बस ।
इसलिए हमारे लिए ये राजनैतिक एजेंडा नही जीवन की कसौटी है और ये देश चलाने से और देश के चुनाव से भी बड़ा है मुद्दा है। रायपुर डिक्लेरेशन अगर आप पढ़े तो कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि एमएसपी की गारंटी का कानून होना चाहिए। धान की फसल लगभग 50त्न एसपी पर खरीदी जाती है गेहूं 17त्ल्ल और बाकी सब 1 प्रतिशत से कम मोदी सरकार ने बाजारी ताकतों के पास किसान को फेंक देंगे तो ओ आंदोलन न करे
न्याय नहीं मांगे दिल्ली का दरवाजा नही खटखटाए तो क्या यूनाइटेड नेशंस जाए? लटकाओ भटकाओ और अपना उल्लू सीधा करते जाओ ये मोदी सरकार का तरीका बन गया है किसान के प्रति 18 जुलाई 2022 को इस कमेटी की घोषणा हुई अब हम 2024 में है कमेटी की बैठक के ही नहीं हुई सवाल कमेटी का नहीं था उन्होंने कहा कानून बनाने के लिए या तो वह रास्ता खोजने के लिए हम एक कमेटी बना रहे हैं ना कमेटी की रिपोर्ट आई ना निर्णय हुआ लोकसभा का चुनाव आ गया लोकसभा का चुनाव निकाल लो लटकाओ भटकाओ और सबको बहलाकर उल्लू सीधा करो या सबका उल्लू बनाओ ये नीति नही चलेगी।
2 साल से किसान यही पुकार तो लग रहे हैं की बात करिए हल निकालिए परंतु सरकार का काम है लटकाना भड़काना और किसानों को न्याय से झटकाना यह अब मंजूर नहीं है।