Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंमहासमुंद

*अन्नदाता के अरमानों पर गिरे ओले, ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान किसान मायूस : अशवंत तुषार साहू ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, यथाशीघ्र मुआवजा देने की मांग किया* 

*अन्नदाता के अरमानों पर गिरे ओले, ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान किसान मायूस : अशवंत तुषार साहू ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, यथाशीघ्र मुआवजा देने की मांग किया* 

*अन्नदाता के अरमानों पर गिरे ओले, ओलावृष्टि से फसलों में नुकसान किसान मायूस : अशवंत तुषार साहू ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, यथाशीघ्र मुआवजा देने की मांग किया*

 

भुवनेश्वर यादव महासमुंद (त्रिलोक न्यूज): – भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने किसानों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर से मांग की, ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे एवं गिरदावरी कराकर उचित मुआवजा दिया जाए। किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने कहा 28 अप्रैल की शाम को कई गांवों में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से बारिश के साथ जोरदार ओलावृष्टि हुई। ओलों की मार से तैयार फसल को भारी नुकसान होने से किसान मायूस नजर आए। कई गांवों में तेज बरसात हुई तो कई गांवों में 20 मिनट तक बेर के आकार के ओले पड़े। जिससे किसानों की पकी फसल बर्बाद हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान महासमुंद विधानसभा क्षेत्र सिरपुर, पटेवा, झलप, खल्लारी, बसना, सरायपाली विभिन्न ग्रामीण इलाके में हुआ. किसानों का कहना है कि फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है. हार्वेस्टर लगाना भी आर्थिक नुकसान को बढ़ाएगा. किसानों का कहना है कि शासन की ओर से हमें नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए.

*भारी बारिश और ओलावृष्टि:* आगे किसानों ने कहा, धान की बालियां खेतों में गिर गई है. जो थोड़ा बहुत धान रह गया है वो भी जल्द ही खेतों में पड़ा पड़ा खराब हो जाएगा. किसान धान काटने की तैयारी कर रहे थे तभी ये मौसम उनपर आफत बनकर टूट पड़ा. किसानों ने कहां सिर्फ 20 मिनट ही ओले गिरे लेकिन ओले के साइज इतने बड़े बड़े थे कि धान की फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.

 

*भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू की प्रयास से कलेक्टर ने यथाशीघ्र मुआवजा देने का दिया आश्वासन* के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही बर्बाद हुए फसल का मुआयना कर राहत राशि बांटी जाएगी.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!