रिपोर्ट अंकुल कुमार
हरदोई। पाली थाना क्षेत्र में सांडी खेड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ने मोपेड को टक्कर मार दी। जिससे मोपेड चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को गंभीर हालत में सवायजपुर सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। मोपेड चालक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक मोपेड से सांडी खेड़ा के पास नहर मार्ग से गुजर रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक तभी एक तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोपेड चालक लहूलुहान हो गया। दुग्ध वाहन लेकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पाली थाना पुलिस और ग्रामीणों ने घायल मोपेड चालक को सवायजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। सवायजपुर के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मोपेड चालक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।�