जमशेदपुर पिछले दिनों परसुडीह थाना अंतर्गत गैंताडीह निवासी 4 वर्षीय लापता बच्ची का शव किनुडीह स्थित कुएं से बरामद होने के मामले में ग्रामीणों ने परसुडीह थाने का घिराव कर, बच्ची के हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए परसुडीह पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की
विगत 3 फरवरी को परसुडीह थाना अंतर्गत गैंताडीह निवासी मोयका अलडा की 4 वर्षीय बेटी चंदू कुई अपने घर के पास खेल रही थी और अचानक खेलते खेलते घर के पास से गायब हो गई परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्ची का कहीं पता नहीं चल पाया इस संबंध में परिजनों ने परसुडीह थाने में मामला भी दर्ज कराया, सोमवार यानी कल सुबह बच्ची का शव परसुडीह थाना अंतर्गत कीनूडीह गांव के पास एक कुएं से मिला,शव मिलते ही परिजनों ने बच्ची के साथ अनहोनी की आशंका जताई और आज परसुडीह थाने का ग्रामीणों ने घेराव करते हुए बच्ची के साथ अनहोनी होने की आशंका जताते हुए हत्या का आरोप लगाया है इस संबंध में परिजनों ने इस संबंध में जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी, पुलिस के आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण शांत हुए और पुलिसिया कार्रवाई पर भरोसा जतया