जगदलपुर के लालबाग मैदान में विशाल शिव महापुराण महोत्सव का आयोजन 3 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा जिसकी शुरुआत एक विशाल कलश यात्रा निकाल की गई जिसमें शिव महापुराण का वचन पूज्य श्री नारायण महाराज के द्वारा किया जा रहा है जो की जांजगीरी से आए हैं प्रतिदिन भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है इस कथा के अंत में शिवजी का अभिषेक किया जाएगा और उसके उपरांत रुद्राक्ष को प्रसाद के रूप में भक्तों में वितरण किया जाएगा, इस कथा को सुन के भक्तों में एक अलग उत्साह और परम आनंद की प्राप्ति हो रही है जिसके चलते रोज भक्तों की बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ रही है, आए भक्तो और गुरुदेव की सेवा करके सेवाकर्ताओ को भी खुशी की प्राप्ति हो रही है ।
2,512 1 minute read