सुसनेर। शुक्रवार की दोपहर में ढाई बजे पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल सूसनेर में क्षेत्रीय विधायक भैरोसिह परिवार बापू ने सुसनेर एसडीएम मिलिंद ढोके के साथ रोगी कल्याण समिति की बैठक ली। इस दौरान समिति के अन्तर्गत आने वाली दुकानों का किराया बढ़ाये जाने, एम्बुलेंस में सुविधा बढाने, 3 दुकानों की नीलामी करने, केटिंग का टेंडर करने तथा सुलभ काम्पेल बनाये जाने के निर्देश दिये गए चीफ बीएमओ डॉक्टर राजीव बरसेना को दिए गए। साथ ही अस्पताल के नवीन भवन को जल्द ही पूरा किये जाने के निर्देश भी विधायक ने सम्बंधित ठेकेदार को दिए, इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजपाल सिंह कलारिया, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया, आशीष त्यागी एवं महिला बाल विकास विभाग की प्रभारी परियोजना अधिकारी शिवकन्या डोड़वा व बीसीएम मुकेश सूर्यवंशी मौजूद रहे।
2,571 1 minute read