
बिसौली- समाज सेवक सरस्वती शिशु मंदिर शरह बरौलिया में सामाजिक समरसता के पर्व के रूप में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निरीक्षक सन्दीप जी ने माँ सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित व खिचड़ी का भोग अर्पित कर किया। इसके बाद सहभोज कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।इस अवसर पर सरवस्ती शिशु मंदिर धर्मपुर वजीरगंज,बगरेन,दहगंवा सहित सात विद्यालयों के प्रधानाचार्य आचार्य व छात्र छात्राओं सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी भैया-बहिनों एवं विद्यालय स्टाफ ने सामूहिक रूप से खिचड़ी भोज का आनंद लिया। प्रधानाचार्य संजय उपाध्याय ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पण्डित श्याम पाल पाठक,सहकारी समिति शरह बरौलिया के सभापति बृजेश शंखधार, विधालय के व्यवस्थापक सर्वेश पाठक फौजी,सत्य पाल शर्मा,अध्यक्ष महिपाल सिंह,मनोहर लाल गुप्ता,टिंकू कटिया,योगेश गुप्ता,अनिल आचार्य, गवेन्द्र पाठक,विनीत कटिया आदि उपस्थित रहे।










