pilibhitउत्तर प्रदेश

पीलीभीत बार एसोसिएशन चुनाव: राजीव अवस्थी बने अध्यक्ष, विद्याराम वर्मा ने महासचिव पद पर दर्ज की शानदार जीत

रिपोर्टर अमित दीक्षित पीलीभीत उत्तर प्रदेश

 

पीलीभीत। जिला संयुक्त बार एसोसिएशन पीलीभीत की कार्यकारिणी के बहुप्रतीक्षित चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव अवस्थी ने अध्यक्ष पद के कड़े मुकाबले में बाजी मारी है, वहीं विद्याराम वर्मा महासचिव चुने गए हैं। जीत की घोषणा होते ही समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ कचहरी परिसर में जश्न मनाया।

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

वरिष्ठ अधिवक्ता और मुख्य चुनाव अधिकारी कुलदीप सक्सेना की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। आंकड़ों के अनुसार:

कुल मतदाता: 408

कुल मतदान: 368 (अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया)

अध्यक्ष पद पर ‘अवस्थी’ का दबदबा

अध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में राजीव अवस्थी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों—पूर्व अध्यक्ष बाबूराम शर्मा और पूर्व सचिव साबिर अली को करारी शिकस्त दी। राजीव अवस्थी ने 50 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल कर अपनी लोकप्रियता साबित की।

महासचिव और उपाध्यक्ष पद के परिणाम

महासचिव पद पर विद्याराम वर्मा ने कड़े संघर्ष में विनीता सक्सेना, ज्ञानेन्द्र गौतम, अजय किशोर शर्मा, जे.पी. शुक्ला और सुधीर मिश्रा को पीछे छोड़ते हुए 32 मतों से जीत दर्ज की।

अन्य महत्वपूर्ण परिणाम इस प्रकार रहे:

वरिष्ठ उपाध्यक्ष: अखिलेश शर्मा (संजय सिंह तोमर को 41 मतों से हराया)

कनिष्ठ उपाध्यक्ष (वरिष्ठ वर्ग): रोहित सिंह यादव निर्वाचित हुए।

ये प्रत्याशी चुने गए निर्विरोध

चुनाव में कई पदों पर केवल एक ही नामांकन होने के कारण चुनाव अधिकारी ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया:

सह सचिव (प्रकाशन): सैयद शाह अली हैदर जाफरी

सह सचिव (प्रशासन): निरंजन प्रसाद

सह सचिव (पुस्तकालय): कुलदीप राठौर

कनिष्ठ उपाध्यक्ष (कनिष्ठ वर्ग): कमलेश कुमार पाल एवं जयप्रकाश वर्मा

कार्यकारिणी सदस्य: धर्मेंद्र कुमार, राजीव त्रिपाठी एवं अशोक पाठक

नवनिर्वाचित अध्यक्ष का संकल्प: जीत के बाद राजीव अवस्थी ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!