
बैंक के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी बैंक मैनेजर को रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
खंडवा, 13 दिसंबर 2025
वर्ष 2022 में फिनो फाइनेंस बैंक भंडारिया रोड खंडवा में खुली थी, जो छोटे-छोटे व्यवसाईयों को लोन देकर ब्याज सहित किस्त में रकम वापस लेने का काम उक्त बैंक का था। फिनो फाइनेंस बैंक के ब्रांच मैनेजर मनोहर सिंह पिता मांगीलाल मालवीय निवासी रुपहेड़ा आस्टा जिला सीहोर थे। उनके द्वारा ग्राहकों से पैसा इकट्ठा कर बैंक में जमा करना था, किंतु ग्राहकों से ली गई रकम 168000 रुपए बैंक मैनेजर बैंक में न जमा कर धोखाधड़ी कर फरार हो गया था, इस संबंध मे थाना कोतवाली खंडवा में अपराध क्रमांक 73/2022 धारा 420,409 आईपीसी का अपराध कायम कर आरोपी की तलाश की गई, आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गया था।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय द्वारा गंभीर अपराधों के अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपराधों के निराकरण के निर्देश दिए गए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रामनगर चौकी पुलिस द्वारा 2022 से फरार आरोपी मनोहर पिता मांगीलाल मालवीय निवासी रूप खेड़ा थाना आष्टा जिला सीहोर को गिरफ्तार कर दिनांक 13.12.25 को न्यायालय पेश किया गया,जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।













