अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

करंट लगने से किशोर की मौत, गांव में शोक की लहर

कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सुकरौली में शुक्रवार को करंट लगने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक सूरज मिश्रा पुत्र प्रहलाद मिश्रा, निवासी वार्ड नंबर 7 पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर सेमरी नगर पंचायत सुकरौली के नेशनल हाईवे स्थित एक मोबाइल दुकान में काम करता था।

कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सुकरौली में शुक्रवार को करंट लगने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक सूरज मिश्रा पुत्र प्रहलाद मिश्रा, निवासी वार्ड नंबर 7 पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर सेमरी नगर पंचायत सुकरौली के नेशनल हाईवे स्थित एक मोबाइल दुकान में काम करता था।

पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, सूरज दुकान में वाई-फाई का प्लग लगा रहा था। इसी दौरान उसकी उंगलियां विद्युत प्वाइंट से छू गईं और वह तेज करंट की चपेट में आ गया। घटना सुबह लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। करंट लगते ही सूरज मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। दुकानदार और आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सुकरौली पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने ईसीजी जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन डॉक्टरों के निर्णय से असहमत हुए और उसे गोरखपुर एम्स ले गए, लेकिन एम्स के डॉक्टरों ने भी पुष्टि की कि तेज करंट लगने के कारण सूरज की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। सूरज 20 दिन पहले ही मोबाइल

दुकान में काम पर लगा था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी भी संभालता था। वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता प्रहलाद मिश्रा कथावाचन का काम करते हैं। बेटे की अचानक मौत से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। माता-पिता और छोटे भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!