
शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी ने बरेली मंडल आयुक्त बदायूं की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया।
बरेली शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू महासंघ राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय सह सोशल मीडिया प्रभारी राहुल त्रिवेदी ने बदायूँ जिले में गौवंश पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए एवं और कई विषयों को लेकर बरेली मण्डलआयुक्त से मुलाक़ात की और अवगत कराते हुए बदायूं जिले समस्याओं जिसमें आयदिन गौकशी हज़ारो की तादात में गौवंश सड़को पर घूम रहे हैं। आय दिन एक्सीडेंट में घायल होते हैं गौशालाओं में भी सही देखभाल नहीं हो रही है अगर जल्द ही गौवंश को न्याय नहीं दिया गया तो शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान जन आंदोलन करने पर मजबूर होगा इसके अलावा अन्य समस्याओं के संबंध में अवगत कराया
उनके साथ अभय पंडित, राज त्रिवेदी, पप्पू, सोनी, राज भारद्वाज, वीरेंद्र भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।









