अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

भवानीपुर खल्ली में आईरा कार्यालय व इंटरनेट कैफे का शुभारंभ, ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी सुविधा

बदायूं ➡️जनपद के सहसवान क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खल्ली में आज ऑल इंडिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) एवं अमर भास्कर के स्थानीय कार्यालय के साथ-साथ इंटरनेट कैफे का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आईरा के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद एवं जिलाध्यक्ष ठाकुर वेदपाल सिंह ने फीता काटकर किया।

 

उद्घाटन समारोह के दौरान आईरा के जिला उपाध्यक्ष मुशाहिद रजा तथा इंटरनेट कैफे के संचालक उवैस रज़ा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए फूलमाला पहनाई और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों का ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अबरार अहमद एवं जिलाध्यक्ष ठाकुर वेदपाल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि स्थानीय कार्यालय के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र की जनहित की खबरें अब बेहतर रूप से सामने आ सकेंगी। ग्रामीण किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना या जनसमस्या के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यालय के साथ ही इंटरनेट कैफे का शुरू होना क्षेत्र के लिए बड़ी सुविधा है, जिससे ऑनलाइन कार्यों—फॉर्म भरना, दस्तावेज डाउनलोड, सरकारी योजनाओं का लाभ आदि—में लोगों को आसानी होगी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पत्रकार सैय्यद तुफैल अहमद उर्फ पप्पन भाई, सलीम खान, शिव यादव वर्तमान प्रधान जमीर खान प्रधान मुकारिब अली खान, साथ ही खुशुसी मेहमान खुशी मोहम्मद शब्बीर खान, मुबारिक अली, इशरत हाजी जी, वसी अहमद, अब्दुल हकीम कुरैशी, सैयद गुड्डू, इंतजार शेख सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने नए कार्यालय एवं इंटरनेट कैफे के शुभारंभ पर संचालकों को बधाई देते हुए इसे क्षेत्र के विकास के लिए सराहनीय कदम बताया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!