CHHATTISGARHताज़ा ख़बरें

पंचायत के पूर्व सरपंच एवं सरपंच पति, पंचायत सचिव की मिलीभगत।

विकास कुमार सोनी

पंचायत के पूर्व सरपंच एवं सरपंच पति, पंचायत सचिव की मिलीभगत।

ग्राम पंचायत मायापुर-2 ब्लॉक प्रतापपुर सूरजपुर जिले के पूर्व सरपंच देवेंद्र कुमारी के पति सोमार साय जो कि वर्तमान में मायापुर-2 के सरपंच पद पर है। ग्राम पंचायत भवन में स्टेशनरी क्रय के नाम से 53,000/- (तिरपन हजार) का भुगतान किया गया है। सरपंच अपने छोटे भाई पंचू राम के एकाउंट में पेमेंट करवा है ओ भी उस भाई के एकाउंट में जो बाहर रह कर पढ़ाई कर रहा है उसके नाम से कोई भी स्टेशनरी का दुकान नही है। सोचिए कैसे सरपंच पति एवं पंचायत सचिव ने पंचायत के पैसा का अपने निजी स्वार्थ के लिए पंचायत का पैसा को गमन कर रहे है ओ भी ना वार्ड पंच ना ही ग्राम के लोगों को कुछ पता नही है। क्या इनके ऊपर बैठे अधिकारी बिना जांच पड़ताल के ही इनका पेपर में हस्ताक्षर कर के पास कर देते है और बिल पास कर देते है या ये सब उनको भी कॉमिशन देते है जो आ कर कभी भी इनका जायेजा नहीं लेते है। ये कुछ भी लिख पढ़ कर दे देते है और इनका बिल पास कर देते है। इस विषय में सरपंच और सचिव से बात हुआ तो एक पत्रकार को पैसा देने का बात कर रहे है पत्रकार को खरीदने की बात कर रहे है और इसको दबाने के लिए बोल रहे है और तो और दुशमनी करने की बात कर रहे है इसे क्या जमझे धमकी या चेतावनी। सरपंच और सचिव से बात हुआ इस सम्बंध में कुछ बताओगे तो कुछ बोलने को तैयार नही है।

अभी आगे तो और कुछ है जो पंचायत सचिव और सरपंच कर कारनामे है। आगे उसको प्रकाशित करेंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!