
- दि



नांक 14 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1 बजे अखिल भारतीय समता फाउंडेशन एवं महात्मा ज्योतिबा फूले विकास समिति मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में लक्ष्मण आनंद जी के नेतृत्व में देश प्रदेश में भाजपा शासित राज्यों में हो रही भेदभाव, जातिवाद,उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार एवं सांप्रदायिक कथित धार्मिक बाबाओं,कथित बुद्धिजीवियों द्वारा संविधान एवं बहुजन महापुरुषों पर की जा रही जातीय मानसिकता से ओत प्रोत बयानबाजी के खिलाफ 6 सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिलाधिकारी मथुरा के माध्यम से उप जिलाधिकारी मांट राघवेंद्र शर्मा जी को राजकीय छात्रावास से पैदल मार्च निकाल प्रदर्शन कर गगन भेदी नारे लगाते हुए सौंपा गया।
प्रदर्शन के दौरान रमेश सैनी अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फूले विकास समिति, डॉ राजेंद्र प्रसाद लोधी ने संयुक्त रूप से अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार को बताते हुए कहा कि भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था ध्वस्त है सांप्रदायिक भगवाधारी लोग सरकार चला रहे हैं, अधिकारी कर्मचारी आत्महत्या करने को मजबूर हैं,बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ नारा रह गया है साथ ही महामहिम राष्ट्रपति जी से भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान अजय सनवाल, सिद्धांत भाटिया ने कहा उत्तर प्रदेश के रायबरेली में वाल्मीकि युवक की भगवाधारियों द्वारा जय भीम बोलने पर की गई हत्या मध्यप्रदेश में कुशवाहा जाति के व्यक्ति से कथित माफी नामा हरियाणा में आईपीएस पूरन सिंह को आत्महत्या के मजबूर करने वालों, नकली दवाई कारोबार करने वालों को भाजपा का संरक्षण बातकर निंदा की और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की l
ज्ञापन के दौरान चित्रसेन मौर्य व लुकेश कुमार राही ने कहा कि भारत में सांप्रदायिक कथित धार्मिक संत बाबा एवं कथित बुद्धिजीवी संविधान पर हमला कर देश का फिजा खराब खराब कर आपसी सौहार्द बिगड़ना चाहते हैं साथ चीफ जस्टिस पर जूता फेंकने वाला कोई व्यक्ति नहीं, खुद को जन्मदाता श्रेष्ठ समझने वाली सोच का परिणाम है ,
बताकर कार्रवाई की मांग की l
प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी अगर शीघ्र से शीघ्र सांप्रदायिक जातीय भेदभाव बलात्कार कानून व्यवस्था पर अंकुश नहीं लगाया गया और भाजपा शासन सरकारों को बर्खास्त नहीं किया गया तो संगठन अनिश्चितकालीन प्रदर्शन को मजबूर होगा, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी
इस मौके पर प्रदर्शन के दौरान सर्व श्री लुकेश कुमार राही अध्यक्ष अखिल भारतीय समता फाउंडेशन तथा रमेश सैनी अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फुले विकास द्वारा अपने विचार व्यक्त किए तथा
लक्ष्मण आनंद, पवन चतुर्वेदी प्रवक्ता भारती किसान यूनियन सुनील, अजय सनवाल,भगवानदास निषाद, चित्रसेन मौर्य, डॉ अरुण कुमार, एड अभिषेक, जितेंद्र कुमार,हरेंद्र कुमार सिद्धांत भाटिया, सी वी विकल,राज गब्बर, अंकित सागर,अजय कुमार,आकाश बाबू, विष्णु सैनी, राहुल वर्मा,संतोष सैनी, कृष्ण कुमार, सुमित कुमार, सागर, संजय यादव,आदि मौजूद रहे












