अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

बदायूं के‌ ग्राम मरौरी में सड़क दर्घटना एक गोवंश की मृत्यु मौके पर पहुंचे राहुल त्रिवेदी

बदायूं के‌ ग्राम मरौरी में सड़क दर्घटना एक गोवंश की मृत्यु मौके पर पहुंचे राहुल त्रिवेदी

 

बदायूँ के ग्राम मरौरी मे रोड एक्सीडेंट मे मृत पड़े गौवंश को रोड से नही हटवाया गया गौवंश को चील कौया खा रहे थे गाँव वाले जब ग्राम प्रधान को सूचना दी तो ग्राम प्रधान ने कह दिया खुद उठवाकर डलवादो।

ग्राम प्रधान और सचिव की लापरवाही के कारण गौवंश रात से रोड पर पड़ा रहा।

शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव राहुल त्रिवेदी ने ग्राम प्रधान एवं सचिव एवं वीडियो पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की हैउसावा कस्बा के ग्राम मरौरी से गुजरे तभी रास्ते मे गौवंश की मृत शरीर को चील कोए नोचकर खा रहे थे तब जे सी बी द्वारा गौवंश को उठवाकर गढ़वाया और ग्राम प्रधान एवं सचिव पर कार्यवाही की मांग की। अगर एक हफ्ते के अंदर ग्राम प्रधान और वहां के सचिव पर और वीडियो पर एफआईआर दर्ज नहीं होती है जल्द ही जिला प्रशासन और उसावा इंस्पेक्टर से मुकदमा लिखवाने की मांग की है राहुल त्रिवेदी ने कहा जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परम पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिलने का कार्य करूंगा और जो स्थिति है गौ माता की उसके बारे में भी अवगत कराया जाएगा उत्तर प्रदेश के गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता को भी अवगत करा दिया है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी बदायूं जिले में अधिकतर गौशालाओं में गौ माता की बहुत ही बुरी स्थिति हो गई है गौवंश के लिए न्याय की मांग की

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!