
कलेक्टर ने किया सूरजपुर नगर के वार्ड 7 एवं 8 का प्रातः भ्रमण
सूरजपुर/10 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आज प्रातः नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता रजवाड़े, उपाध्यक्ष श्री शैलेष अग्रवाल, तहसीलदार सूरजपुर, सीएमओ सूरजपुर एवं पार्षद गण सहित सूरजपुर नगर के वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 का भ्रमण किया।

इस दौरान कलेक्टर ने वार्डों में स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नगर की व्यवस्था में और सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नगर की स्वच्छता एवं व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसके लिए नियमित निगरानी और जनभागीदारी जरूरी है।












