शिव तांडव सनातन कलयाण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव राहुल त्रिवेदी ने बताया की उनको आज रात 9 बजे मुझे सूचना मिली और वह तत्काल अपने कार्यकर्ताओं सहित पहुँचे जहां पता लगा कुछ गौतसकर गौकशी करने कस्वा अलापुर के कटिया गौरमई गाँव में एक गौमाता को बांधकर उनके सीघ पर रस्सी बाँधकर जंगल में ले जा रहे थे ज़ब उनका पीछा करा तो वह गौमाता को छोड़कर भाग गए। राहुल त्रिवेदी ने बताया
तत्काल अलापुर इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह चौहान को बताया वह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और नगर पंचायत अलापुर की गौशाला में भी पहुँचे उन्होंने आश्वासन दिया
अपराधियों को ढूंढ़कर शक्त से शक्त कार्यवाही की जाएगी। राहुल त्रिवेदी ने अलापुर पुलिस का आभार व्यक्त किया जो वह तत्काल मौक़े पर पहुंची।
एवं माननीय मुख्यमंत्री जी से ऐसे अपराधियों पर शक्त से शक्त कार्यवाही करने की मांग की।