
त्रिलोक न्यूज़ मध्य प्रदेश सहायक प्रमुख प्रवीण कुमार दुबे 8839125553
Bhopal Income Tax Raid Science house group: मेडिकल सर्जिकल कारोबारी के घर और ऑफिस पर IT ने की छापामारी की कार्रवाई, आरपीएफ टीम के साथ एक काफिला गौतम नगर तो दूसरा लालघाटी के पंचवटी पार्क पहुंचा…
Bhopal Income Tax Raid: साइंस हाउस ग्रुप बिल्डिंग के बाहर वाहनों का काफिला तथा सुरक्षा में तैनात आरपीएफ जवान।(फोटो: पत्रिका)
Bhopal Income Tax Raid: मंगलवार की सुबह राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई हुई है। आयकर विभाग की टीम ने गौतम नगर स्थित साइंस हाउस ग्रुप की बिल्डिंग पर छापा मारा। जानकारी के मुताबिक विभाग के अधिकारी पांच गाड़ियों के काफिले के साथ यहां पहुंचे। छापामारी के दौरान सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया।













