लगातार चौथे दिन भी बारिश जारी रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे सड़कें तालाब बन गई हैं और कई घरों में पानी घुस गया है। बारिश की वजह से शहर की सड़कें सुनसान हो गई हैं और दुकानें बंद हैं।
भारी बारिश से शहर में जलभराव
पीलीभीत में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से स्टेशन रोड, मोहल्ला तखान, मोहल्ला सुनगढ़ी, जोशी टोला, फीलखाना, शेर मोहम्मद और दुधिया मंदिर जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन क्षेत्रों में जलभराव इतना बढ़ गया कि लोगों को घुटनों तक पानी से गुजरना पड़ा। कई घरों में पानी घुस जाने से घरेलू सामान खराब हो गए हैं। सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात भी बाधित हुआ है, जिससे वाहन पानी में फंस गए हैं। बारिश के इस कहर के बाद लोग प्रशासन से राहत कार्यों की उम्मीद कर रहे हैं।
बिजली गिरने से युवक की मौत
भारी बारिश के बीच आसमान से गिरी बिजली ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। रविवार सुबह गजरौला थाना क्षेत्र के अमखेड़ा गांव के 32 वर्षीय जितेंद्र यादव की बिजली गिरने से मौत हो गई। जितेंद्र बरखेड़ा के शहपुरा गांव में एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के तौर पर काम करते थे। रात में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद सुबह वह बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के पास बिजली गिरने से वह गिर पड़े।
उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद उनके परिवार में मातम पसर गया है। मृतक जितेंद्र के पीछे उनकी पत्नी शशि और तीन छोटे बच्चे, 6 साल की बेटी काव्या और दो जुड़वा बेटे, बेसहारा हो गए हैं। उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।













