उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमेरठ

मेरठ में फैक्टरी कर्मचारी से मोबाइल लूट, एक आरोपी गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। घटना मेरठ-बागपत मार्ग पर गांव बाफर के पास हुई। सूचना पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से लूट का मोबाइल व एक अतिरिक्त मोबाइल बरामद किया हैबागपत जनपद के थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र स्थित गांव सैडभर निवासी गौरव एक निजी फैक्टरी में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार सुबह करीब 5:00 बजे, गौरव फैक्टरी से बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह गांव बाफर के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोककर मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए।

पीड़ित गौरव ने तत्काल घटना की सूचना थाना जानी पुलिस को दी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया।

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

 

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चंदौरा रजबहे की पटरी से एक युवक को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान मोहम्मद उमर, निवासी न्यू इस्लाम नगर, थाना लोहिया नगर, के रूप में हुई। तलाशी में उमर के पास से लूटा गया मोबाइल और एक अन्य मोबाइल बरामद किया गया।

 

 

 

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके साथी की तलाश जारी है। पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!