
जैथल – पानबिहार मार्ग पर कुरकुरे फैक्ट्री के पास बाइक और मारुति वेन की हुई जोरदार भिड़ंत
सड़क हादसे में नजरपुर के 2 नवयुवकों की मौत , आरोपी कार चालक मौके से भागने में सफल हो गया।
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मारुति वेन में लगाई आग । कार चालक की लापरवाही के कारण हुआ हादसा।
टक्कर इतनी भीषण थी कि नजरपुर निवासी दो युवक हर्षवर्धन हीरावत उम्र 20 वर्ष और रवि पाटीदार उम्र 20 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।
एक ही गांव के दोनों नवयुवकों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मारुति वेन में आग लगा दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उज्जैन फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुँचकर। आग बुझाई।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पूरे मामले में पानबिहार चौकी पुलिस जांच में जुटी। त्रिलोक न्यूज