
*पालतू कुत्ता पालना अब आसान नहीं!*
*🔸सूरत नगर निगम का नया फरमान, 10 पड़ोसियों की ‘हां’ जरूरी*
दस्तावेजों में आधार, टैक्स रसीद, वैक्सीनेशन रिकॉर्ड और नोटरी शपथपत्र शामिल
सूरत में पालतू कुत्ता पालने के लिए अब 10 पड़ोसियों और सोसायटी अध्यक्ष की लिखित अनुमति जरूरी है. SMC ने बच्ची की मौत के बाद नियम सख्त किए, पशु प्रेमियों ने जताया विरोध.
यह नया आदेश हाल ही में अहमदाबाद में चार महीने की बच्ची की एक कुत्ते के हमले में हुई दर्दनाक मौत के बाद और सख्ती से लागू किया गया है. इसके बाद सूरत नगर निगम ने पालतू कुत्ते पालने के नियम को और सख्त बना दिया है. अब अगर कोई व्यक्ति अपने कुत्ते के लिए लाइसेंस लेना चाहता है, तो उसे कई जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे.