अन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोरखपुर

मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित शादी समारोह

मानव सेवा संस्था द्वारा आयोजित शादी समारोह जिसमें कुल 37 लोगों की शादी हुई बड़हलगंज जिसके आयोजक आलू गुप्ता जी रहे हैं

मानव सेवा संस्था द्वारा आज आयोजित शादी समारोह जिसमें कुल 37 जोड़ों की शादी हई

इंद्र भूषण यादव संपादक बड़हलगंज


मानव शिक्षा सेवा समिति केतत्वाधान में सामूहिक दहेज रहित 37 जोड़ों की शादियां मानव शिक्षा सेवा समितिप्रबंधक आलोक गुप्ता के द्वाराउनके पुत्र शिखर गुप्ता विश्व हिंदू रक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिखर गुप्ता व पूनम गुप्ता साथ में प्रिया गुप्ता44 जोड़ों की शादियां कराकर लोगों में एक संदेश दिया कि कई वर्षों सेशादियां आलोक गुप्ता के द्वारा कराई जा रही हैऔर आलोक गुप्ता का कहना है कि मैं इसी तरह से जब तक मैं जिंदा रहूंगा मैं हमेशा काम करता रहूंगा और लोगों का भरपूर मुझे सहयोग मिलता है और प्यार मिलता है इसलिए मुझे बेटियों की शादी करने से सुकून मिलता है मैं इस तरह से हमेशा गलतियां करता रहूंगा कि मैं शादियों के लिए कुछ लोगों का कहना था कि गजपुर में शादी जो मैं कराया था उसमें कुछ शादियां छूट गई थी आज हुआ शादी जो है कि फिर 21 और 21और दो वह छुट्टी थी कुल मिलाकर हमने 37 शादियां करने का निर्वहन किया और फिर अगले महीने हम हो सकता है51 शादियों का प्रबंध करें

इसमें जो है आलोक गुप्ता के द्वारा वीडियोअन्य सामान जैसे खाट बेड़ अलमारी अन्य सामान उपहार देकर समाज में फिर एक नया मिश।ल आलोक गुप्ता आपके द्वारा किया गया जो मानव सेवा समितिके प्रबंधक हैं मानव सेवा समिति में तमाम लोग हजारों की संख्या में मौजूद रहेऔर लोगों ने अपनी खुशियां व्यक्त की विश्व हिंदूरक्षा परिषद के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता के द्वारा सभी सम्मानित पत्रकारों का सम्मान किया ।

गरीब महोत्सव में शादी हुई गरीब बेटियों का नाम व जोडो का नाम शिवरतन संघ सीमा राजाराम संघ ज्ञानमती , दीपक संघ खुशबू रणधीर संघ रोली,नरसिंह संघ अनुराधा आज लोग भी उपस्थित थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!