
*महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का भ्रमण*
खंडवा,
खंडवा नगर निगम की महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ओंकारेश्वर स्थित फ्लोटिंग सोलर प्लांट का भ्रमण किया तथा वहां की कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा, MIC सदस्य श्री राजेश यादव, श्री सोमनाथ काले, श्री अनिल वर्मा, पार्षद पति श्री दीना पवार सहित उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले, उपयंत्री श्री भूपेंद्र बिसेन, सहायक लाइब्रेरियन श्री सापन जैन, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
*नागचून जलाशय में प्रस्तावित है 8 मेगावॉट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट*
हाल ही में खंडवा नगर निगम द्वारा नागचून जलाशय में 8 मेगावॉट की क्षमता वाले फ्लोटिंग सोलर प्लांट की स्थापना हेतु Expression of Interest जारी किया गया था। प्रस्ताव के अनुसार इच्छुक कंपनियों द्वारा स्थल का भ्रमण कर उसकी व्यवहार्यता (Feasibility) जांची जाएगी और अपना प्रस्ताव (Offer) प्रस्तुत किया जाएगा। इसी क्रम में आज निगम की टीम ने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का दौरा किया, जिससे इस तकनीक की कार्यप्रणाली को समझा जा सके।
*278 मेगावॉट क्षमता वाला यह प्लांट तीन कंपनियों द्वारा संचालित*
यह विशाल फ्लोटिंग सोलर प्लांट तीन कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसकी कुल क्षमता 278 मेगावॉट है। SOLAR-C कंपनी के प्रतिनिधि श्री कार्तिक द्वारा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
*88 मेगावॉट के इनवर्टर एवं ग्रिड सब-स्टेशन का भ्रमण*
सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को नाव द्वारा 88 मेगावॉट के इनवर्टर एवं ग्रिड सब-स्टेशन तक ले जाया गया, जहां श्री कार्तिक ने विस्तारपूर्वक बताया कि सोलर पैनल्स को 10 डिग्री के झुकाव पर स्थापित किया गया है, जिससे वे अधिकतम सौर विकिरण (Radiation) को अवशोषित कर सकें। उन्होंने यह भी समझाया कि एम्बियंट और मॉड्यूल सबस्टेशन तथा इनवर्टर ब्लॉक से विद्युत उत्पादन कर किस प्रकार ग्रिड के माध्यम से सप्लाई दी जाती है।
*हेडक्वार्टर से होती है संपूर्ण प्लांट की निगरानी*
भ्रमण उपरांत सभी सदस्य मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्हें यह बताया गया कि किस प्रकार पूरे प्लांट की निगरानी और संचालन एक ही स्थान से किया जाता है। मॉनिटरों पर चल रहे आंकड़ों के माध्यम से Active Power, Today’s Export, Total Export, Irradiance, Ambient एवं Module Temperature जैसे तकनीकी बिंदुओं की जानकारी दी गई, जो किसी भी सोलर प्लांट के संचालन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं।