
पांच किलो आम फ्री में न देने पर बाग की रखवाली करने वाले युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। तीन आरोपियों ने पहुंचकर पहले आम मांगे और न देने पर तमंचे से फायर कर दिया। जिसमें गोली युवक के हाथ में लगी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले कर जांच कर रही है।
कोतवाली बीसलपुर में दी गई तहरीर में मोहल्ला दुबे के रहने वाले रामविलास वाल्मीकि ने बताया कि उनका पुत्र करन मोहल्ले के ही लीलाधर के आम के बाग की रखवाली करता है। वह उसी बाग में ही रहता है। मोहल्ले का गौरव यादव उर्फ पिंटू, आकाश उनके पुत्र से दो दिन से पांच किग्रा आम फ्री में मांग रहे थे। जिसे देने से पुत्र करन ने इनकार कर दिया था।
जिसके बाद से आरोपी रंजिश मान रहे थे। बीते दिनों अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। 17 जून को सुबह करीब आठ बजे करन बाग में था। इस बीच दोनों आरोपी एक अज्ञात साथी के साथ वहां पर पहुंच गए और फ्री में आम मांगे। जब बिना रुपये के आम देने से मना किया तो गौरव ने गाली गलौज कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया।
इस बीच आकाश ने तमंचा निकालकर गौरव को दिया। इसके बाद गौरव ने करन को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। बचाव करने पर गोली करन के हाथ में लगी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। इस पर आरोपी तमंचा लहराकर मारने की धमकी देते हुए भाग गए। आनन-फानन में घायल को सीएचसी लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सीएचसी बीसलपुर से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है।