
‘हृदय अभियान’ की तर्ज पर सभी गांवों में महिलाओं व बच्चों का सर्वे कराएं
कलेक्टर श्री जैन ने राष्ट्रीय स्वास्थ कार्यक्रमों की समीक्षा की
कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि पिछले वर्ष हृदय अभियान के तहत चयनित 59 ग्रामों में महिलाओं एवं बच्चों का सर्वे कर उनके कुपोषण, शिक्षा, टीकाकरण व उपचार संबंधी जो जानकारी एकत्रित की गई थी, उसी तर्ज पर अब जिले के सभी ग्रामों में महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा व स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों का दल बनाकर सर्वे का कार्य कराया जाए तथा सर्वे में प्राप्त समस्याओं को चिन्हित कर उनका निराकरण किया जाए। उन्होने कहा कि सभी गांवों के सर्वे से यह भी स्पष्ट होगा कि कितने बच्चे स्कूल जाने से वंचित हैं। सर्वे में चिन्हित ऐसे सभी बच्चों को स्कूलों में पंजीबद्ध कराकर उनकी शिक्षा की व्यवस्था की जाए।
*सभी गर्भवती महिलाओं को मिले समय पर टीकाकरण व संस्थागत प्रसव की सुविधा*
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने स्वास्थ विभाग के द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने कहा कि यह प्रयास किया जाए कि जिले की प्रत्येक गर्भवती महिला को गर्भावस्था में कम से कम तीन बार स्वास्थ परीक्षण की सुविधा मिले तथा समय पर उसका टीकाकरण हो जाए। उन्होने कहा कि सभी गांवों में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करें और सभी के संस्थागत प्रसव की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर श्री जैन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को निर्देश दिये कि दूरस्थ क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में जहाँ डॉक्टर पदस्थ नहीं है, वहां टेली कंसल्टेशन की सुविधा के माध्यम से मरीजों के उपचार हेतु मार्गदर्शन की व्यवस्था की जाए।
*आदिवासी बहुल ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये शिविर लगाएं*
कलेक्टर श्री जैन ने जिले के आदिवासी बहुल ग्रामों में शिविर लगाकर सभी आदिवासी परिवारों के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों के हृदय रोग तथा कटे फटे होंठ संबंधी ऑपरेशन की व्यवस्था की जाए। उन्होने परिवार कल्याण कार्यक्रम में भी गति लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री जैन ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत हर माह नसबंदी शिविरों के आयोजन के लिये कैलेण्डर निर्धारित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 322642 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के 12487 वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड भी बनाये गये है।
Jansampark Madhya Pradesh
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh
#हृदय_अभियान
#Harda #हरदा