उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में आंधी, बारिश और ओलों से बदला मौसम, लोगों को मिली गर्मी से राहत

मुज़फ्फरनगर में आंधी, बारिश और ओलों से बदला मौसम, लोगों को मिली गर्मी से राहत

मुज़फ्फरनगर। बेतहाशा गर्मी से जूझ रहे नगरवासियों को बुधवार शाम बड़ी राहत मिली, जब तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने से मौसम अचानक सुहाना हो गया। शाम करीब 6 बजे आई तेज आंधी ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया। गरजते बादलों के बीच चलती तेज हवाओं ने सड़क पर मौजूद लोगों को घर की ओर दौड़ने पर मजबूर कर दिया।इसके तुरंत बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जो लगभग 30 से 45 मिनट तक चली। इस बारिश से जहां भीषण गर्मी से राहत मिली, वहीं तपते घरों में भी ठंडक का एहसास हुआ। बारिश के साथ-साथ शहर के पिन्ना गांव और कृष्णापुरी इलाके में ओले भी गिरे, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए सर्दी जैसा वातावरण बन गया।लोगों ने मौसम के इस अचानक बदले मिजाज का आनंद लिया और गर्मी से मिली राहत पर संतोष जताया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!