आगराउत्तर प्रदेश

सराहनीय कार्य जीआरपी थाना मथुरा*

सराहनीय कार्य जीआरपी थाना मथुरा*

*सराहनीय कार्य जीआरपी थाना मथुरा*

संवाददाता अजय शर्मा

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे महोदय के निर्देशन, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के पर्यवेक्षण, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा महोदय के मार्गदर्शन एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा महोदय की देखरेख एवं मुझ प्रभारी थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजू पुत्र वीरसहाय निवासी ग्राम भड़पुरा पोस्ट वीवी सलेमपुर थाना सौरो जनपद कासगंज उम्र करीब 38 वर्ष को रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन के प्लेटफोर्म नंम्बर 08 आगरा साइड से दिनांक 19.05.2025 को समय 06.58 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरा के दो अदद मोबाइल 1.वीवो वी 30 सम्बन्धित मु0अ0सं0 433/24 धारा 305(सी) बीएनएस 2.मोबाईल वन प्लस 10 प्रो जिसका मु0अ0सं0 444/23 धारा 379 भादवि0 थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन बरामद किया गया । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

अनावरित अभियोग 

1.मु0अ0सं0 433/24 धारा 305(सी)/317(2) बीएनएस थाना जी0आर0पी0 मथुरा जंक्शन ।

2.मु0अ0सं0 444/23 धारा 379/411 भादवि0 थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।

 

गिरफ्तार अभियुक्त – 

राजू पुत्र वीरसहाय निवासी ग्राम भड़पुरा पोस्ट वीवी सलेमपुर थाना सौरो जनपद कासगंज उम्र करीब 38 वर्ष।

बरामदगी विवरण- 

1.वीवो वी 30 सम्बन्धित मु0अ0सं0 433/24 धारा 305(सी)/317(2) बीएनएस

2.मोबाईल वन प्लस 10 प्रो मु0अ0सं0 444/23 धारा 379/411 भादवि0 थाना जीआरपी मथुरा जं0 ।

 

गिरफ्तारी करने वाली टीम 

1.उ0नि0 सोनू शर्मा थाना जीआरपी मथुरा जं0

2.है0का0 1562 बालकृष्ण थाना जीआरपी मथुरा जं0

3.है0का0 1414 विजय कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0

पूछताछ विवरण

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया मैं ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों का सामान/मोबाइल फोन की चोरी करता हूँ व चोरी किये गये मोवाइल फोन को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 पर आते-जाते यात्रियों को बेच देता हूँ

। आगरा संवाददाता अजय शर्मा की रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!