अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

गोरखपुर से बिहार जा रही बस कुशीनगर हाइवे पर खड़ी ट्रक से भिड़ी, यात्रियों में मची चीख पुकार

कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकराई बस, कई यात्री घायल; मची अफरा-तफरी कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ।

कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकराई बस, कई यात्री घायल; मची अफरा-तफरी
कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। गोरखपुर से बिहार जा रही एक निजी बस हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकरा गई जिससे दस यात्री घायल हो गए। घायलों को सीएचसी हाटा पहुंचाया गया जहाँ से एक गंभीर रूप से घायल यात्री विद्यासागर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस को घटना की सूचना मिलने में देरी हुई।

गोरखपुर से बिहार जा रही निजी बस मंगलवार की सुबह हाटा कोतवाली के समीप हाईवे पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। जिससे बस में बैठे 10 यात्री घायल हो गए ।जिसमें से एक की हालत गंभीर है। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएससी हाटा पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल यात्री विद्यासागर 40 वर्ष निवासी महुआ कारखाना थाना तुर्क पट्टी जिला कुशीनगर को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

गोरखपुर से कसया की ओर जा रही ट्रक संख्या यूपी 53 ईटी 8721 के खराब हो जाने के कारण चालक ने हाटा कोतवाली से लगभग दो सौ मीटर पश्चिम हाईवे पर खड़ा कर दिया था। मंगलवार की सुबह गोरखपुर से बिहार जा रही निजी बस संख्या यूपी 53ईटी 1151 मंगलवार की सुबह सात बजे के लगभग खड़ी ट्रक में पीछे से भिड़ गयी।

बस में बैठे सूरज 24 वर्ष निवासी साखोपार, विद्यासागर 40 वर्ष महुआ कारखाना थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर, राहुल यादव 24 वर्ष रायबरेली, अमन यादव 18 वर्ष कुशीनगर ,सरिता 30 वर्ष व राज नौ वर्ष निवासी मैला नगरी कुशीनगर, राहुल कुशवाहा 26 वर्ष निवासी गोडरिया कुशीनगर, पिंटू 32 वर्ष निवासी बरेली सहजानगर, अच्छेलाल 25 वर्ष बेतिया बिहार, मोहर बैठा 55 वर्ष धनहा पश्चिमी चंपारण बिहार को चोटें आई।

घायलों को हाटा निवासी हर्ष चंद्रगुप्त, अनुराग कुशवाहा आनंद वर्मा, आदित्य मिश्रा आदि ने अपने वाहन से सीएससी हाटा पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद 9 घायलों को छुट्टी दे दी गई।

वहीं घायल विद्यासागर 40 वर्ष निवासी महुवा कारखाना,थाना तुर्कपट्टी ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली से मात्र दो सौ मीटर दूर हुए हादसे के बाद आधा घंटा तक पुलिस नहीं पहुंची, इसके बाद यात्रियों ने 112 नंबर पर सूचना दिया तब पुलिस अस्पताल गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!