ताज़ा ख़बरें

ग्राम दैत में श्रमदान के साथ आयोजित हुई जल चौपाल

ग्रामीणों ने लिया जल संरक्षण का संकल्प

ग्राम दैत में श्रमदान के साथ आयोजित हुई जल चौपाल
ग्रामीणों ने लिया जल संरक्षण का संकल्प
खंडवा 9 मई, 2025 – 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान एवं कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन अभियान जिले में 30 मार्च से 30 जून तक चलाया जा रहा है। इसी कड़ी अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम दैत (सेक्टर खुटला कला) में जल संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु एक प्रभावी जल चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड पुनासा एवं नवांकुर संस्था श्री संत सिंगाजी सेवा समिति जलवा बुजुर्ग के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।
जन अभियान परिषद के समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि चौपाल से पूर्व ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से ग्राम दैत के गणगौर घाट पर श्रमदान कर जल स्रोतों की सफाई की गई व संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रेरित करना था।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था प्रभारी राकेश मालवीय, जन अभियान परिषद के मैंटर श्री हरीश सातले, श्री सचिन मंसारे, तथा सी.एम.सी.एल.डी.पी. के छात्र उपस्थित रहे। ग्राम के अनेक ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम में जल संरक्षण से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ साझा की गईं और सभी को पारंपरिक जल व्यवस्थाओं को पुनर्जीवित करने हेतु प्रेरित किया गया। चौपाल के दौरान स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की और जल बचाने की सामूहिक शपथ ली। कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रतिज्ञा एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!