उत्तर प्रदेशबहराइच

सम्भावित बाढ़ की कार्ययोजना शीघ्र उपलब्ध कराएं सम्बन्धित विभागः डीएम

बैठक का संचालन एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव ने किया

बहराइच। जिले में संभावित सूखे एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ‘‘बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप’’ की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बाढ़ से सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया है कि बाढ़ से सम्बन्धित अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें जिससे बाढ़ एवं सूखा के सम्बन्ध में प्रभावी कार्ययोजना को अन्तिम रूप प्रदान किया जा सके। बाढ़ की समुचित तैयारियों के सम्बन्ध में जारी शासनादेश के सम्बन्ध में सरयू ड्रेनेज खण्ड के सहा.अभि. सुरज सिंह द्वारा संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर डीएम ने सम्बन्धित का वेतन बाधित करने तथा आपदा कन्ट्रोल रूम से सम्बद्ध किये जाने का निर्देश दिया।

जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि समय रहते बाढ़ चौकियों के लिए चिन्हित स्थानों का भ्रमण कर आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराएं। क्षेत्र के चिन्हित गोताखोरों एवं नाविकों के मोबाइल नम्बर तथा क्षेत्र में नावों की उपलब्धता इत्यादि की सूची तैयार कर ली जाय। सम्भावित सूखे एवं ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर ड्रेनेज, नलकूप व जिला पंचायत राज विभाग को निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से सभी जल स्रोतों को एक सप्ताह में भरवाना सुनिश्चित करें ताकि आमजन तथा मवेशियों को संभावित सूखे के दौरान पानी की दिक्कत न हो।

 

जिलाधिकारी ने अधि.अभि. जलनिगम व अधि. अधि. नगर पालिका को निर्देश दिया कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में हैण्डपम्पों को क्रियाशील रखा जाय। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन सुनिश्चित कराते हुए यह भी सुनिश्चित करें कि पानी नहरों की टेल तक अवश्य पहुॅचे। अधि.अभि. नलकूप को निर्देश दिया गया है कि शुष्क मौसम एवं संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुए सभी राजकीय नलकूपों को चालू हालत में रखें। यांत्रिक एवं विद्युत दोष से बन्द नलकूपों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित कराया जाय तथा यह भी सुनिश्चित किया जाय कि छोटी-मोटी फाल्ट से नलकूप बन्द न होने पाएं। कृषि विभाग को निर्देश दिया कि गत वर्ष की बाढ़ के दौरान यदि कृषकों के कृषि अनुदान का पैसा अवशेष है तो शत-प्रतिशत वितरण करा दिया जाय। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि बाढ़ के दौरान टापू की स्थिति में आने जाने वाले क्षेत्रों जैसे भरतापुर इत्यादि क्षेत्रों में पूर्व से राशनकिट व नाव इत्यादि के माकूल बन्दोबस्तु सुनिश्चित कर लिये जायें।

अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया गया है कि खराब ट्रांसफामर्स को तत्काल ठीक करा दें तथा जिन स्थानों पर ओवर लोडिंग के कारण कोई समस्या हो वहॉ पर उचित बन्दोबस्त कर दिये जाएं। विद्युत आपूर्ति में बाधा के कारण कहीं पर कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी बातें न होने पाएं इसके लिए एस.डी.एम. और सी.ओ. को सतर्कता बरतने को कहा गया है। विशेषकर बाढ़ क्षेत्रों में संभावित बाढ़ के लिए अभी से कार्ययोजना तैयार कर लें। बाढ़ के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लो.नि.वि. के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक कर बाढ़ क्षेत्र के सड़कों इत्यादि के अनुरक्षण समय से कराना सुनिश्चित करें ताकि बचाव व राहत कार्यों केे संचालन में कोई कठिनाई न हो।

डीएम ने सीवीओ को निर्देश दिया कि बाढ़ एवं सूखे के मद्देनजर पशुओं के चारे व उपचार आदि की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करा लें और गर्मी में पशुओं को हरे चारे से होने वाली बीमारी का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराएं। कृषि, आपूर्ति एवं पुलिस विभाग को भी खाद, बीज, उर्वरक, खाद्यान्न तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ एवं सूखे की स्थिति में सभी आवश्यक दवाओं के प्रबन्ध तथा पीएचसी व सीएचसी पर आवश्यक स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाय। आमजनमानस द्वारा अपनायी जाने वाली सावधानियों इत्यादि के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि लोगों को इस बात की जानकारी रहे कि किसी आपदा की स्थिति में उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है। जनपद के समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि गर्मी के मौसम के लू-प्रकोप के दृष्टिगत सभी कार्यस्थलों पर श्रमिकों इत्यादि के लिए स्वच्छ पेयजल का उपयुक्त प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाय।

बैठक का संचालन एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद, सीएमओ डॉ. संजय कुमार, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, बीएसए आशीष कुमार, बाढ़, सिंचाई व नलकूप खण्ड के अधि.अभि., सम्बन्धित तहसीलों के एसडीएम व तहसीलदार, पशुपालन, स्वास्थ्य, पंचायती राज विभाग के अधिकारी, नगर निकायों के अधि.अधि. सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!