
त्रिवेणी पैराडाइस सोसाइटी मे प्रेस वार्ता कर सोसायटी के एक सदस्य के खिलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की मांग*
संवाददाता अजय शर्मा
आगरा आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को त्रिवेणी पैराडाइस के हॉल में सोसाइटी के सभी पद अधिकारीयों ने एक सोसाइटी के विषय पर प्रेस वार्ता की! प्रेस वार्ता के बताया गया की सोसाइटी में 24 फ्लैट है लगातार एक ही फ्लैट के स्वामी को दिक्कते हो रही है पूरी सोसाइटी को परेशान करके रखा है आये दिन गाली गलौज़ होती है लोगों का रहना दुसवार कर दिया है, और काफी समय से सोसाइटी का शुल्क भी नहीं दे रहे धमकियाँ देते रहते है यह जानकारी सोसाइटी के गार्ड ने भी दी सोसाइटी से दिनेश बंसल { अध्यक्ष }, अंकुश अग्रवाल ( सदस्य }, अभिनव रघुवंशी (सदस्य), राजीव सिकरवार (सदस्य), रजत मांगलिक (सदस्य) आदि सब सोसाइटी चौकी के चक्कर लगा रही है कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं हो रही प्रशाशन से अनुरोध है की इस विषय पर प्रकाश डाले वा उचित कनूनी कार्यवाही की जाये