कटनीमध्यप्रदेश

समग्र का आधार से ई-केवायसी कराने हेतु वार्डों में आयोजित हो रहे शिविर

समग्र का आधार से ई-केवायसी कराने हेतु वार्डों में आयोजित हो रहे शिविर

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी।शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से सभी वर्ग तक पहुँचाया जा सके इस हेतु शत-प्रतिशत समग्र पोर्टल में नागरिकों की समग्र आई.डी का आधार से ईकेवायसी किए जाने की कार्यवाही दिनांक 1 अप्रैल से 31 मई तक प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक वार्डवार शिविर के माध्यम से किया जा रहा है।

 

16 से 18 अप्रैल तक 6 वार्डों में शिविर के माध्यम से किया जा रहा लाभान्वित*

 

नगर निगम आयुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा जारी आदेश अनुसार दिनांक 16 अप्रैल बुधवार से 18 अप्रैल शुक्रवार तक नगर निगम के 6 वार्डों में शिविर लगाये जा रहे हैं,जिसके अंतर्गत वेंकट वार्ड,राजीव गांधी वार्ड,आचार्य विनोबा भावे वार्ड,रफ़ी अहमद किदवई वार्ड,पं.दीनदयाल उपाध्याय वार्ड एवं राम जानकी हनुमान वार्ड के नागरिकों को ईकेवायसी कराये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!