
चिचोली ब्लाक अंतर्गत ग्रामपंचायत आलमपुर के ग्राम जामली एवं मोतीपुर में पानी की समस्या अधिक हो रही है वहीं शासन द्वारा घर-घर नल योजना से पानी पहुंचाने की बात कही है तो यहां पर ठेकेदार की मनमानी चल रही है 3 वर्ष बितने के बाद भि नल जल योजना का कार्य अधूरा है वही ठेकेदार द्वारा ग्राम में बनी हुई सीसी रोड पाइपलाइन बिछाने के समय साइड मे बनी सीसी रोड की नली तोड़ दी गई जिससे ग्रामीणों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है नहीं ठेकेदार द्वारा आज तक बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाया गया नाही सीसी आखिर कब तक समस्याओं का समाधान होगा जिम्मेदार शासन-प्रशासन मोन