
जिला रतलाम
Report/रितेश कैथवास.

दूधिया रोशनी में RPF खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट 7 अप्रैल से प्रारंभ हो कर 12 अप्रैल 2025 को समापन हुआ, इस सफल प्रतिस्पर्धा में कई रोमांचक कड़े मुकाबले देखने को मिले.

इंजीनियरिंग टीम ने पहले खेलते हुए 44 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जवाब में tro ने 45 रन बनाकर ट्रॉफी 1 विकेट से जीत ली मैच बड़ा रोमांचक हुआ
ट्रॉफी भले ही tro ने जीती लेकिन दर्शको का दिल इंजीनियरिंग टीम ने जीता.

फाइनल मे इतना कम स्कोर बनाने के बाद भी इंजीनियरिंग टीम ने बहुत बहादुरी से tro का सामना किया ओर tro के 9 विकेट गिरा दिये और इस तरह से tro मात्र 1 विकेट से जीत पाई.
विजेता को चमचमाती हुई ट्रॉफी एवं नगद 6100 रुपये
उपविजेता को भी ट्रॉफी एवं नगद 4100 रुपये
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि श्री अजय सारवान जी DSP मध्य प्रदेश पुलिस रतलाम शहर रहे.
मैन ऑफ द मैच श्री फरीद रहे.
मैन ऑफ द सीरीज श्री नमो मीणा रहे.
बेस्ट बैट्समैन श्री दारा सिंह मीणा रहे.
बेस्ट बॉलर श्री मुकेश मीणा रहे.
बेस्ट फील्डर श्री पंकज मीणा रहे.