ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर नेहा मारव्या ने किया बजरंग वेयरहाउस गिधा का औचक निरीक्षण डिंडोरी 4 अप्रैल 2025

कलेक्टर नेहा मारव्या ने किया बजरंग वेयरहाउस गिधा का औचक निरीक्षण डिंडोरी 4 अप्रैल 2025

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने किया बजरंग वेयरहाउस गीधा का औचक निरीक्षण
डिंडौरी : 04 अप्रैल, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शुक्रवार को बजरंग वेयर हाउस गीधा का औचक निरीक्षण कर भंडारण व्यवस्था का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस में रखी गई धान की बोरियों की तौल संबंधी जानकारी प्राप्त की और मौके पर ही कुछ बोरियों का वजन तौलवाया। तौल प्रक्रिया के दौरान बोरियों में रखे धान का वजन निर्धारित मानकों की तुलना में कम पाया गया और बरदाने में गड़बड़ी पाई गई, इस अनियमितता को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए नागरिक आपूर्ति निगम श्री अशोक सिंह राजपूत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि वे वेयरहाउस में संग्रहित सभी बोरियों का पुनः वजन करवाएं और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बोरी में निर्धारित मात्रा में धान मौजूद हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसी लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भंडारण की मात्रा में किसी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी वेयर हाऊस प्रभारी भंडारण में दवाइयों का छिड़काव भी करें, जिससे खाद्यान्न भंडार में कीड़े ना लगें। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में संचालित समस्त वेयर हाउसों की नियमित रूप से जांच की जाएगी, ताकि भंडारण की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक, आयुक्त सहकारिता सुश्री सानू चौधरी, उप संचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री अशोक सिंह राजपूत, प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के. श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!