उत्तर प्रदेश

ना हिंदू न सिख इसाई ना हम मुसलमान हैं मानवता है धर्म हमारा हम केवल इंसान हैं।

भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना करने में अहम योगदान देता है

ना हिंदू न सिख इसाई ना हम मुसलमान हैं मानवता है धर्म हमारा हम केवल इंसान हैं।
Oplus_16908288
ना हिंदू न सिख इसाई ना हम मुसलमान हैं मानवता है धर्म हमारा हम केवल इंसान हैं।
राष्ट्रीय मानव अधिकार एंटी करप्शन मिशन के युवा प्रकोष्ठ रामपुर सदस्य आदरणीय श्री सद्दाम खान जी द्वारा उनके निवास स्थान अगापुर में आज एक अनोखे अंदाज में हिंदू मुस्लिम एकता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्यक्रम ईद उल फितर के उपलक्ष में आयोजित किया गया और ईद की मीठी सेवाइयों के साथ संगठन के सभी पदाधिकारी का स्वागत करते हुए समाज को एक खूबसूरत संदेश दिया गया कि हमारा संगठन राष्ट्रीय मानव अधिकार एंटी करप्शन मिशन समाज में न केवल पीड़ित की सहायता करता है भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना करने में अहम योगदान देता है इसी के साथ भाईचारे की परंपरा को कायम रखने में भी हमेशा तत्पर रहता है इसमें हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय श्री मोहम्मद फैजान खान जी, मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद मोहम्मद यासीन खान। जिला रामपुर उपाध्यक्ष अजीम अली। जिला युवा प्रकोष्ठ रामपुर। विशाल कुमार दिलवारिया। सचिन नासिर खान जी। पूर्व बीटीसी प्रत्याशी रियासत सैफी जी। इकबाल भाई (भूरा भाई) आदि मौजूद रहे !

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!