
*स्कूल चले हम प्रवेश उत्सव का आयोजन संपन्न*।
*छात्रोंओ को तिलक लगाकर दिलाया प्रवेश की किताबें वितरण*
आगर मालवा डग रोड़ स्थित शासकीय कन्या उ,मा, विद्यालय बड़ोद में आज शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत “स्कूल चले हम” प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित विद्यार्थियों का विद्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर परिषद के लाल सिंह राजपूत वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक, पिंटू बैरागी साबिर शेख एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु गीत व कार्यक्रम पर प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय प्रशासन ने बच्चों के पालको का स्वागत कर अपील की है की वे नियमित रूप से अपने बच्चो को स्कूल भेजे। साथ ही, सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा संबंधी योजनाओं की जानकारी छात्राओ को दी गई।
प्रधानाध्यापक प्रहलाद सिंह चौहान,पारस जैन ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है और सभी बच्चों को शिक्षित करने के लिए विद्यालय पूरी तरह से तैयार है। इस मौके पर छात्रों को शिक्षण सामग्री एवं पुस्तकें भी वितरित की गईं।
समारोह के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें नियमित रूप से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया।संचालन जगदीश चंद लोहार ने किया।
आगर मालवा से चर्चा आज की ब्यूरो रिपोर्ट संजय जैन बड़ौद