
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
सकल हिन्दू समाज की भगवा यात्रा आज निकलेगी
खण्डवा//नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर सकल हिन्दू समाज की भगवा यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास व अनुशासन के साथ दोपहर 4 बजे से स्थानीय भवानी माता मंदिर प्रांगण से निकलेगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए नियत स्थल पर सम्पन्न होगी।इस अवसर पर यात्रा में शामिल पुरुष व महिला भगवा वस्त्रों में शामिल होंगे।