#बधाई विनय भैय्या SECL. आपके #संघर्ष का जवाब नहीं! SECL से कोलइंडिया_स्तरीय_कमिटी में #HMS की ओर से प्रतिनिधित्व करनेवाली दूसरी यूनियन बनी कोयला मजदूर पंचायत । Hind Mazdoor Sabha
#बधाई विनय भैय्या SECL. आपके #संघर्ष का जवाब नहीं! SECL से कोलइंडिया_स्तरीय_कमिटी में #HMS की ओर से प्रतिनिधित्व करनेवाली दूसरी यूनियन बनी कोयला मजदूर पंचायत । Hind Mazdoor Sabha और #महामंत्री कॉमरेड #Harbhajan_Singh_siddhu जी का अभिनन्दन है कि संघर्ष करनेवाले SECL के साथी को सम्मान दिया। जनता मज़दूर संघ Siddharth Gautam जिंदाबाद।
भंडारे के साथ कौटिया धाम मन्दिर में 16वर्तिकौस्तव संपन्न
2 days ago
कलयुगी बेटे ने मां को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतारा
2 days ago
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को यूनियन कार्बाइड कचरा का निष्पादन करने के लिए दिए कड़े निर्देश
2 days ago
निवार पुलिस चौकी क्षेत्र पोनीयऻ गांव मे फैला सट्टा करोबार
3 days ago
कोतवाली पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी रेट कार्रवाई 142 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त*।
3 days ago
भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय मुख सचिव आशीष शुक्ला जी का दमोह जिले के पटेरा नगर मे हुआ भव्य स्वागत
3 days ago
जिला बदायूं के वजीरगंज विकलांग आश्रम में मां बंगाल मुखी पाठ का हुआ आयोजन
3 days ago
*मोहगाँव ब्लाक के सिंगारपुर विद्यालय में आयोजित किया वित्तीय कार्यशाला*
3 days ago
भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने दिया ज्ञापन
3 days ago
*भंडारे के साथ कोटिया धाम मंदिर के 16 वीं वार्षिकोत्सव सम्पन्न* गोंडा,हथियागढ़धाम के कोटियाधाम मंदिर के तत्वाधान में आयोजित 16 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. नौ दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 16 मार्च को कलशयात्रा के साथ हुआ था. कलश स्थापना के महायज्ञ प्रारंभ हुआ. 23 मार्च को हवन और पूर्णाहुति की गयी. वहीं नौ कन्याओं का पूजन किया गया. नौ कन्या पूजन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. इस महायज्ञ के नेतृत्वकर्ता श्री मनीष पांडेय जी व आजमान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण शास्त्री जी द्वारा कराया गया,जिला पंचायत सदस्य बभनजोत द्वितीय शान्त भूषण मणि त्रिपाठी उर्फ मनोज तिवारी द्वारा बताया गया कि भंडारा में आसपास के क्षेत्रों के काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और कहा कि आध्यात्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि आती है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में सौहार्द का वातावरण उत्पन्न होता है. मौके पर जिला पंचायत सदस्य बभनजोत द्वितीय शान्त भूषण मणि त्रिपाठी उर्फ मनोज तिवारी,हथियागढ़ प्रधान प्रतिनिधी मनीष पांडेय,हथियागढ़ प्रधान अरविंद शर्मा,पत्रकार बब्लू गुप्ता,एडवोकेट सुशील यादव,गौरा प्रधान संघ अध्यक्ष राहुल शुक्ला,केशवनगर कोटेदार कृष्ण कांत मिश्रा ,केशवनगर प्रधान प्रत्याशी अजय सिंह,भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष प्रज्ज्वल गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सोनी,गोल्डन,शिवपूजन गुप्ता,शिवम् गुप्ता,अंकित सोनी,गवर्नर गुप्ता जिला प्रतिनिधि भाजपा, जालेपुर पूर्व प्रधान पप्पू सिंह,बभनजोत भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पप्पू शुक्ला,गुड्डू यादव, राहुल गुप्ता,सचिन गुप्ता,अर्जुन यादव,विक्की बाबा,विक्की सिंह,पत्रकार शिवम् कमल मसकनवा एवं हथियागढ़ सहित अन्य आसपास क्षेत्र की तुल्य जनता उपस्थित रही।