
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*राजस्व वसूली अभियान के तहत की गई कार्रवाई* खण्डवा-मंगलवार को उपायुक्त श्री एस. आर. सितोले के नेतृत्व में राजस्व वसूली की कार्रवाई की गई। इस दौरान संपत्ति कर एवं दुकान किराए के बकायादारों पर सख्त कदम उठाए गए। कुछ बकायादारों ने तत्काल बकाया राशि जमा कर दी, जबकि कुछ स्थानों पर दुकानें सील करने और संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई।। इस अभियान में उपायुक्त महोदय, राजस्व अधिकारी श्री हरीश दुबे, प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, एवं वार्ड मोहरिर श्री संजय लाड, कन्हैया यादव, तेजसिंह, प्रदीप चौहान उपस्थित रहे। *नगर निगम की अपील*
नगर निगम बकायादारों से अपील करता है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया करों का भुगतान करें, ताकि प्रशासन को कठोर कार्रवाई न करनी पड़े।