
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*चेटीचंड पर्व पर श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल द्वारा होंगे चार दिवसीय आयोजन*
*चेटीचंड पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संपन्न हुई बैठक*
*सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ परिवारिक मिलन मैला, भजन गायन प्रतियोगिता एवं युवाओं व्दारा विशाल वाहन रैली एवं आम भंडारा होगा आयोजित*
खंडवा।। श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में समस्त सिंधी समाजजनों व्दारा इष्टदेव भगवान श्री झूलेलाल जी का जन्मोत्सव चेटीचंड सिंधीयत दिवस के रूप में 27 से 30 मार्च तक मनाए जाने का निर्णय पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संपन्न हुई बैठक में लिया गया। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में चार दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परिवारिक मिलन मैला, बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ युवाओं की अदभूत मटकी कलश यात्रा एवं विशाल आम भंडारा भी आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए मंडल सचिव श्री हरीश आसवानी एवं मंडल प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि उत्सव के 45 वाँ वर्ष हेतु सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में मंडल सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान एवं नगर में कार्यरत सिंधी समाज की समस्त संस्थाओं के विशेष सहयोग से वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल का जन्म चेटीचंड महोत्सव को सिंधीयत दिवस के रूप में मनाया जाने पर सहमति बनी। चार दिवसीय महोत्सव के दौरान रात्रि 7 बजे से विभिन्न आयोजन के तहत समाज के नन्ने मुन्ने बालक बालिकाओं की विशाल मंच से रंगारंग प्रस्तुतियों होगी। श्री मंगवानी ने बताया कि 27 मार्च गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 28 मार्च शुक्रवार को भजन गायन प्रतियोगिता, 29 मार्च शनिवार को पारिवारिक मिलन मेला आयोजित होगा। जिसमें समाजजनों द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों का आनंद परिवार सहित लिया जाएगा। मुख्य आयोजन 30 मार्च रविवार को होगा। इस दिन प्रातः 9 बजे नगर में विशाल वाहन रैली निकाली जायेगी, दोपहर 2 बजे से श्री झुलेलाल नवयुवक मंडल व्दारा बेंड की मधुर स्वर लेहरियों के मध्य बहराणा साहब की विशाल शोभायात्रा सिंधी कॉलोनी एवं टैगोर कॉलोनी के विभिन्न मार्गो से निकली जाएगी। शोभा यात्रा के दौरान समाज के युवव युवतियों व्दारा अदभूत मटकी कलश यात्रा के साथ सिंधी छेज की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। रात्रि 8 बजे जन्मोत्सव पर विशाल केक काटा जाएगा एवं भगवान श्री झूलेलाल की महा काकड़ आरती एवं विशाल आम भंडारा आयोजित होगा।
*यह पदाधिकारी एवं सदस्यगण रहे मौजूद*
इस महत्वपूर्ण बैठक में मंडल के संरक्षक किशनचंद कोटवानी, संरक्षक नंदलाल भोजवानी, अध्यक्ष मोहन दीवान, सचिव हरीश आसवानी, उपाध्यक्ष मनोहरलाल सभनानी, रामचंद दुल्हानी, किशनचंद डेम्बरा, धरमदास उधलानी, घनश्यामदास संतवानी, कोषाध्यक्ष रवि गिदवानी, सहसचिव जितेन्द्र उदासी, सहसचिव राकेश पंजाबी, मुरलीधर पंजावी द्वारकादास मोहनानी, शोक मंगवानी, किशोर लालवानी, अशोक नावाणी, लाला राजाणी, अमित जिन्दाणी, राम वासवानी, सुनील भैरवानी, प्रवक्ता निर्मल मंगवानी, कमलेश पमनानी, चंदन संतवानी, पवन वासवानी, पवन (मोनू) डेम्बरा, विक्रम सहजवानी, अजय आहूजा, शेखर चंदवानी, रोहित परचानी, निमेश रामसिंघानी, कमलेश हीरानी आदि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद थें।