
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*इंदौर शौर्य कुम्भ को लेकर बजरंग दल की प्रेस वार्ता सम्पन्न*
*हजारों की संख्या में बजरंगी होंगे शामिल हर प्रखण्ड में होंगे त्रिशूल दीक्षा में कार्यक्रम*
खण्डवा/ बजरंग दल द्वारा 16 फरवरी से 29 मार्च तक जॉइन बजरंग दल अभियान पूरे मालवा प्रांत में चलाया जा रहा है जिसके तहत कई अभियान चलाये जा रहे है।बजरंग दल के विभाग संयोजक आदित्य मेहता ने बताया कि
इस अभियान में बजरंग दल के द्वारा गांव-गांव में समितियो का निर्माण हो रहा है बजरंग दल के संयोजक बनाए जा रहे हैं त्रिशूल दीक्षा दिलाई जा रही है इस अभियान में संगठन के निर्देश से जो योजना बनी है उसमें ग्राम समिति दर्शन कार्यक्रम ‘त्रिशूल दीक्षा,संयोजक सम्मेलन इन सब कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन को ग्राम स्तर तक और मजबूती से ले जाने का कार्य कर रहे हैं इस अभियान में प्रमुख है जॉइन बजरंग दल अभियान जिसमें एक QR कोड जारी किया है उसे स्कैन कर सीधे तौर पर बजरंग दल की सदस्यता ले सकते हैं इन सब कार्यक्रम के माध्यम से जो कार्यकर्ता जुड़ेंगे ऐसे सैकड़ो बजरंगी यहां से माँ अहिल्या की पावन नगरी में होने वाले बजरंग दल के शौर्य कुंभ में एकत्रित होकर शौर्य का प्रकटीकरण करेगे
*अभी तक जॉइन बजरंग दल के माध्यम से लगभग 3000 कार्यकर्ता ने बजरंग दल को जॉइन किया है अभी तक पूरे विभाग में 200 ग्राम समिति दर्शन हो चुके है*