शिमलाहिमाचल प्रदेश

क्वालिटी एजुकेशन की एक दिन की कार्यशाला का आयोजन

VID-20250310-WA0141आज शहीद मेजर सुधीर कुमार वालिया राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनुरी में क्वालिटी एजुकेशन की एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें बैजनाथ और पालमपुर ब्लॉक के प्रधानाचार्य एवं मुख्य अध्यापक विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस कार्यशाला की अध्यक्षता माननीय उप शिक्षा निदेशक जिला कांगड़ा श्री विकास महाजन द्वारा की गई । उप शिक्षा निदेशक ने 7 बिंदुओं पर शिक्षा की गुणवत्ता के ऊपर चर्चा की और उनके ऊपर प्रकाश डाला। जिसमें विद्यालयों में छात्रों की संख्या की बढ़ोतरी , डिजिटल हाजिरी लगवाने के लिए एप का प्रयोग, डिजिटल लाइब्रेरी के प्रयोग के बारे में बताया गया और स्कूल में विभिन्न प्रकार के कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए जैसे करियर काउंसलिंग सेल , सेक्सुअल हैरसमेंट आदि। इस अवसर पर जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय से कार्यालय अधीक्षक श्री आशीष वशिष्ठ , साथ ही ई गवर्नेंस के नोडल ऑफिसर से सुधीर भाटिया एवं डिप्टी डायरेक्टर फ्लाइंग स्क्वायड से श्री सुनील राजपूत विशेष रूप से उपस्थित थे यह जानकारी बनूरी के वेन्यू इंचार्ज प्रधानाचार्य श्री रविंद्र कुमार वर्मा ने दी । इस अवसर पर कुंशल से श्री संजीव कुमार ,गवाल टिकट से श्री प्रदीप कुमार ,जिया से श्री राम प्रसाद बैजनाथ से श्री हर्ष राणा , एवं डाढ से श्रीमती रिकी शर्मा, सुरेन्द्र कपूर , आदि प्रधानाचार्य उपस्थित थे इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी श्री बलवंत सिंह श्री मनोज मिश्रा और आईटी के प्रवक्ता श्री उमेश जस्सल ब अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!